posted on : अक्टूबर 1, 2024 2:06 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): आज 01 अक्टूबर 2024 को वन्य जीव प्राणी सुरक्षा सप्ताह (01अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2024) के प्रथम दिवस पर वन क्षेत्राधिकारी डुंडा के नेतृत्व में “Wildlife Conservation Through Co-existence अर्थात सह-अस्तित्व के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण” थीम के आधार पर मुख्य बाजार डुंडा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डुंडा के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें छात्र छात्राओं और वन कर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों को वन्य जीवों की सुरक्षा और वनों में आग न लगाने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी डुंडा रेंज, रेंज के सभी वनकर्मी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।