posted on : फ़रवरी 20, 2025 11:59 अपराह्न
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर विभिन्न विभागों एवं सगठनों के स्तर से की जा रही व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी व्यवस्थाएं त्रुटिरहित और तय प्रोटोकॉल के अनुरूप होनी जरूरी हैं। सभी विभाग बेहतर समन्वय बनाकर अंतिम दौर की तैयारियों को तय समय में पूरा करना सुनिश्चित करें और सभी व्यवस्थाओं का बैक-अप भी रखें।
जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर विभागवार की जा रही तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाओं को पहले से भली-भांति परखा जाय। सुरक्षा से जुड़ी एहतियातों और निर्धारित प्रक्रियाओं का पूरा अनुपालन किए जाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के सभी इंतजाम उच्च गुणवत्ता के हों और स्वागत-सत्कार की भव्य व्यवस्था की जाय।
बैठक में अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती ने बताया कि प्रधनमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर सड़कों, पार्किंग आदि से जुड़े सिविल कार्य लगभग पूरा हो चुके हैं और इंटरलॉकिंग टाइल का काम भी अंतिम चरण में है। मुखवा में पार्किंग का कार्य अगले 1 से 2 दिन में पूरा हो जायेगा। हर्षिल में प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए ही जर्मन हैंगर की स्थापना का काम प्रगति पर है। वीवीआईपी पार्किंग तथा सामान्य पार्किंग की उपयुक्त व्यवस्था भी सुनिश्चित कर दी गई है। अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसांई ने बताया कि इस क्षेत्र में 2 नए ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं और एक ट्रांसफार्मर को बदला गया है। मुखवा में विद्युत आपूर्ति के लिए उरेडा की लघु जल-विद्युत परियोजना से वैकल्पिक आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जेनरेटर की व्यवस्था भी किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाओं के लि बैकअप प्रबंध अवश्यक सुनिश्चित किए जांय। अधिशासी अभियंता जल संस्थान एलसी रमोला ने बताया कि धराली बाजार तक जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। जलापूर्ति की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक संसाधसनों की तैनाती करने के साथ ही वैकल्पिक इंतजाम भी सुनिश्चित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को हर्षिल में अस्पताल की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरस्त बनाए रखने तथा कार्डियोलॉजिस्ट सहित अन्य चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में आवश्यक दवाइयों और उपकरणों की समुचित व्यवस्था रखी जाय।
बैठक में तय किया गया कि विभिन्न व्यवस्थाओं के साथ ही माउंटेन बाइकिंग-एटीवी-आरटीवी रैली व ट्रैकिंग दलों के प्रस्तावित फ्लैग ऑफ कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में एसपी सरिता डोभाल, सीडीओ सुंदर लाल सेमवाल, प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी, एडीएम पीएल शाह, उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, उप जिलाधिकारी पुरोला गोपाल सिंह चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. डीके तिवारी, पीडी डीआरडीए अजय सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी सहित, राजपूताना राईफल्स, अईटीबीपी, एनआईएम आदि संगठनों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।


