posted on : दिसंबर 25, 2022 4:17 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): डुंडा में जिला एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संगठन ने एक महत्वपूर्ण बैठक रेणुका मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। जिसमें सभी शिक्षक साथियों ने हाई कोर्ट का आदेश का पालन न करने पर सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया सभी डीएलएड शिक्षकों ने कहा कि सरकार अगर हाईकोर्ट के फैसले का पालन न करते हुए हमें नियुक्ति नहीं देती है तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे । संगठन के अध्यक्ष अरविंद कुमार साह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार हाईकोर्ट के आदेश का पालन करें और एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षु को जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करें इस बैठक में अध्यक्ष अरविंद कुमार शाह, कोषाध्यक्ष आमेंद्र सिंह बिष्ट, मोहनलाल ,सुरेश भट्ट आदि शामिल थे।


