पौड़ी : बुधवार को देर शाम जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने अपने भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद के तहसील सलपुली का औचक निरीक्षण कर संचालित कार्यो का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होने कुछ पटलों में कार्य सही तरीके से संपादित नही होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होने उपजिलाधिकारी को उनके अवशेष निरीक्षण कार्य का विस्तृत निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जबकि तहसीलदार सतपुली को निर्देशित किया कि प्रत्येक 15-15 दिनों के अन्तराल में कार्यालय का संपूर्ण निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा त्रिमासिक विस्तृत निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि प्रत्येक पटल के कार्य आबंटन कर संपादित कार्यो की सूचि डिस्प्ले करेगे। सभी के पास कार्य पुस्तिका अनिवार्य रूप से होना चाहिए। अभिलेख पटल, डब्लूवीएन पटल, आरके पटल, खतोनी संग्रह कक्ष का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कार्मिकों के सेवा पुस्तिका अधूरा भरा होने पर लेखा प्रभारी को संबंधित कार्मिक से पूर्ण रूप से संबंधित कार्मिक से भरवाने के निर्देश दिये। जबकि आरसी पंजिका के निरीक्षण के दौरान नियमित प्रारूप पर भरा नहीं पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होने तहसीलदार एवं डब्लूबीएन को निर्धारित प्रारूप पर कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही प्रत्येक दिन कार्य की जाॅच करने तथा समय समय पर अमीनों के साथ वसूली हेतू समीक्षा बैठक करने निर्देश दिये। आरके पटल निरीक्षण के दौरान खतोनी एवं भूमि वादों का निरीक्षण करते हुए संबंधित पटल प्रभारी एवं उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को मामलों की निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने अभिलेख कक्ष में संरक्षित दस्तावेज का रखराखाव का अवलोकन करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने पौड़ी तहसील क्षेत्र के बिलखेत में साहसिक खेल प्रशिक्षण केंद्र के भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि तथा साहसिक खेल क्रियाकलाप हेतु चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उपजिलाधिकारी पौड़ी को साहसिक खेल प्रशिक्षण केंद्र के भवन हेतु प्रस्तावित भूमि का अवशेष भूमि के भी प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एरो एक्टिविटी हेतु चिन्हित भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर, कहा कि एरो एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ समन्यवय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उपजिलाधिकारी एवं साहसिक खेल अधिकारी को उक्त भूमि का एरो एक्टिविटी के तकनीकिय विशेषज्ञ के साथ संयुक्त निरीक्षण कर चयनित भूमि का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहसिक खेल कर्नल अश्वनी पुंडीर, उपजिलाधिकारी एस एस राणा, संदीप कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारीध्साहसिक खेल अधिकारी पौड़ी खुशाल सिंह नेगी, जिला प्रबंधक उद्योग केंद्र मृत्युंजय सिंह, नायव तहसीलदार सुधा डोभाल, प्र0अ0 प्रेम बच्छवाण, आर के सुरेन्द्र सिह, नाजीर राजकुमार सिह ग ुसांई, एलआरसी आशीष कुमार, राजस्व उप निरीक्षक मनोज कुमार, लक्ष्मण सिंह सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।


