posted on : फरवरी 17, 2023 3:27 अपराह्न


चमोली : ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान, पशुपालन सचिव वीवीआर पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार जोशीमठ में आपदा प्रभावित पशुपालकों को पशु चारे हेतु कॉम्पैक्ट फीड ब्लॉक और साइलेज का वितरण किया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, गढवाल मंडल के अपर निदेशक डॉ.अशोक कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रलयंकर नाथ ने मंगलवार को नगर पालिका जोशीमठ के सिंग्धार, गांधीनगर, सुनील एवं रविग्राम वार्डों में प्रभावित 50 पशुपालकों को पशुओं के लिज कॉम्पैक्ट फीड ब्लॉक और साइलेज का वितरण किया।


