DIG/SSP हरिद्वार डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत देहात क्षेत्र के अधिकारियों की ली मीटिंग
बेहतर टर्नआउट के साथ नम्र परन्तु दृढ़तापूर्वक ड्यूटी करने हेतु किया प्रोत्साहित
हरिद्वार : DIG/SSP डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा SP देहात कार्यालय में देहात क्षेत्र के सभी CO’s , SHO’s एवं SO’s के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत बैठक कर छोटी बडी सभी बातों पर विचार-विमर्श, गहन मंथन एवं उक्त संबंधित पूर्व में घटित सभी घटनाओं के विश्लेषणात्मक अध्ययन/विवेचन उपरांत अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए. DIG/SSP डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने निर्देश दिए अपने अपने क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों/अवैध शस्त्र की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध एवं अधिक से अधिक बरामदगी करने के साथ ही विभिन्न अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध धारा 109 द०प्र०स०, 110जी द०प्र०सं०, गुण्डा/गैंगस्टर अधि. के अंतर्गत ठोस व प्रभावी कार्यवाही करें।
DIG/SSP डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि रंजिश सम्बन्धी घटनाओं को अति गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही व लाईसेन्सी शस्त्रों को शतप्रतिशत जमा करें. वर्तमान में वांछित चल रहें सभी अभियुक्तों की शतप्रतिशत गिरफ्तारी व सभी NBW की तामील करें। ग्राम प्रहरियों से उनके दूरभाष नम्बर प्राप्त कर लगातार सामन्जस्य स्थापित करते हुए अपेक्षित सहयोग प्राप्त करें। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही। ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 27 फ्लाइंग स्क्वॉड टीम नियुक्त की गई हैं जिसमें सभी CO’s अपने-अपने क्षेत्र के फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के कर्मियों को आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समय समय पर ब्रीफ करें। ग्रामीण क्षेत्रों को आवंटित अर्द्धसैनिक बलों एंव थानों पर उपलब्ध पुलिस बल का अतिसंवेदनशील, संवेदनशील स्थलों पर समय समय पर फ्लैग मार्च कराएं। सभी थाना/शाखा प्रभारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि अपने सभी अधीनस्थों को बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं। जिन कर्मियों के मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं बने हैं, उनके मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाकर उसकी सूचना चुनाव प्रकोष्ठ को तत्काल उपलब्ध करायें। यदि कोई पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे तत्काल पुलिस लाईन कोविड सेन्टर रवाना किया जाय।
DIG/SSP डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि 21 जनवरी 2022 से स्थैटिक सर्विलांस टीम भी सक्रिय हो रही है जिनको सघन चैकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत करते हुए आगामी विधानसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु अन्य अनेकानेक छोटी बडी सभी घटनाओं को ध्यान में रखकर उपस्थित सभी को बेहतर टर्नआउट के साथ ड्यूटी करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए सजगता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। उक्त बैठक में SP देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल, ASP संचार विपिन कुमार, CO रुड़की विवेक कुमार, CO मंगलौर पंकज गैरोला, CO लक्सर बहादुर सिंह चौहान, CO बुग्गावाला राकेश रावत, समस्त थाना प्रभारी देहात व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
<
p style=”text-align: justify;”>तत्पश्चात DIG/SSP हरिद्वार डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा नारसन बॉर्डर (मंगलौर) व मंडावर बॉर्डर (भगवानपुर) का बारीकी से निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद SHO मंगलौर अमर चंद शर्मा, SO भगवानपुर पी.डी.भट्ट व संबंधित चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए साथ ही चैकिंग अभियान को लगातार जारी रखने जिसमें सद्व्यवहार व किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने की हिदायत देते हुए नम्र परन्तु दृढ़तापूर्वक अपनी ड्यूटी को करने हेतु जोश भरा।


