posted on : अगस्त 1, 2021 12:05 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के तहत गत रात्रि में धरासू पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान नागणी पैट्रोल पम्प के पास से रणजीत सिंह पुत्र भौरा सिंह निवासी क्यारी पट्टी दिचला थाना धरासू उत्तरकाशी को 03 बोतल, 03 अद्धे, 37 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना धरासू पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः
- कानि. अरविन्द गिरी- थाना धरासू
- कानि. अनिल तोमर- थाना धरासू।



Discussion about this post