posted on : सितम्बर 9, 2024 12:40 अपराह्न
रिखणीखाल : भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल में महाविद्यालय के देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज उप्रेती द्वारा किया गया । साथ ही प्राचार्य प्रोफेसर मनोज उप्रेती राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना को पहाड़ के युवाओं के लिये बहुत लाभकारी बताया तथा छात्रों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाने हुआ उधमिता से जुड़ने का आवाहन किया कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के देव भूमि को देवता केंद्र के नोडल डॉक्टर विपिन पवार द्वारा किया गया साथ ही उन्होंने देव भूमि उद्यमिता के विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना उत्तराखंड के युवाओं को उद्यमिता अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर महेश चंद्र आर्या जो की देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत अहमदाबाद से 06 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर के आये थे उन्होंने बताया कि कैसे उद्यमि बने तथा कैसे हम स्टार्टअप कर सकते हैं । तथा उन्होंने छात्र-छात्राओं को बूटकैंप में रजिस्ट्रेशन के लिए भी प्रेरित किया गया । उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर अनूप सिंह, डॉक्टर भारती, लक्ष्मी जोशी, डॉक्टर मनोज किशोर नौटियाल, डॉक्टर सुनील सिंह, डॉक्टर विपिन कुमार तिवारी, डॉक्टर शूरवीर सिंह व महाविद्यालय के शिक्षक यात्रा शिक्षक यात्रा शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहें।