posted on : अक्टूबर 2, 2024 5:07 अपराह्न
कोटद्वार । जिला कांग्रेस ने अपने कार्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई । सर्वप्रथम दोनों महापुरुषों के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया गया। इसके उपरांत विचार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ साथ ही गांधी जी और शास्त्री जी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने स्वाधीनता संग्राम में दोनों के योगदान को याद किया। कहा कि गांधी जी ने रंगभेद और ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलनों का नेतत्त्व किया। उनका सबसे महत्वपूर्ण सिद्धांत सत्याग्रह था, जिसमें अहिंसा और सत्य का पालन करके लोगों को आपसी बैर और असमानता के खिलाफ लड़ने का मूलमंत्र देकर देश को आजादी दिलाई। शास्त्री जी ने गांधीजी के साथ संघर्ष किया और स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया। उन्होंने खुद को एक साधारिता के प्रति प्रतिबद्ध किया और जय जवान, जय किसान के ऐतिहासिक नारा दिया । शास्त्री ने 1965 के भारत-पाक युद्ध के समय में अपने नेतृत्व में देश को संभाला और जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त किया। इस अवसर पर समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।