posted on : जनवरी 25, 2025 5:24 अपराह्न
सतपुली । निकाय चुनाव सतपुली में कांग्रेस ने एकतरफा जीत दर्ज कर परचम लहराया है, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का जादू नहीं चल पाया । सतपुली इंटर कॉलेज में सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू की गई । चार टेबलों में अधिकारियों की देखरेख में शांतिपूर्ण मतगणना हुआ और शुरू से ही रुझान कांग्रेस के पक्ष में आने लगे थे । जिससे कांग्रेस प्रत्याशियों का मनोबल जीत के लिए बना रहा ।जबकि मतगणना के रुझान को देखते हुए बीजेपी खेमे में मायूसी छा गई । जैसे जैसे रुझान आते रहे जीत की खुशी देखते ही बनी । जहां वार्ड 1 एक में 344 वोट अमित रावत कांग्रेस को मिले वहीं 98 वोट भारत सिंह रावत बीजेपी को मिले । वार्ड 2 में 367 वोट चंद्रमोहन रावत कांग्रेस और 297 वोट रेनू घिल्डियाल बीजेपी जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों महेंद्र ध्यानी को 87 और सत्यनारायण बेदी को 64 वोटों से संतुष्ट करना पड़ा ।वहीं 3 नंबर वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका को 258 और सुनीता देवी बीजेपी को 174 वोट प्राप्त हुए तथा 13 वोट रद्द हुए । वार्ड नंबर 4 में 118 रिंकी रावत कांग्रेस और 63 कुंती देवी बीजेपी एवं 63 अनीता देवी निर्दलीय 8 रद्द हुए ।
अध्यक्ष पद के लिए वार्ड 1 में 133 बीजेपी, 303 कांग्रेस, 1 नोट, 25 रद्द हुए जबकि वार्ड 2 में 318 बीजेपी और 510 कांग्रेस, 39 रद्द तथा 2 नोटा को पड़े । वार्ड 3 में 226 कांग्रेस, 205 बीजेपी और 1 नोटा 13 रद्द पड़ा । वार्ड 4 में 78 बीजेपी, 165 कांग्रेस, 1 नोटा और 8 रद्द हुए । सभी वार्डों में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस को 1205 जबकि 734 बीजेपी को वोट पड़े जबकि 5 नोटा 85 रद्द हुए । जीत की खुशी में नगर वासियों और कांग्रेसियों द्वारा जीते प्रत्याशियों के साथ विजय जुलूस निकाला गया । इस दौरान सभी जीते उम्मीदवारों ने सभी मादाताओं का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर एआईसीसी के सदस्य राजपाल बिष्ट ने इस जीत को आम जनता की जीत बताया और कहा कि भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गई है । वहीं जगदम्बा डंगवाल ने कहा कि जनता ने युवा चेहरे कांग्रेस प्रत्याशी जीतेन्द्र चौहान पर भरोसा जताया । सतपुली नगर पंचायत चुनाव प्रभारी कांग्रेस पार्टी नरेंद्र सिंह नेगी ने इस जीत को ऐतिहासिक जीत बताया और कहा कि सत्ता का जादू आम जनता पर नहीं चला । अध्यक्ष पद पर जीते जीतेन्द्र चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूत हुई है और यह जीत आम जनता की जीत है और सभी को साथ लेकर विकास कार्य किये जायेंगे । सभी सामाजिक व्यापारी युवा महिला पुरुष का सहयोग मिला जिसके लिए में सभी का आभार व्यक्त किया ।
जुलुस में कविन्द्र इष्टवाल, सुरजन रौन्तेला, सुरेन्द्र रावत, संजय कुकरेती, त्रिलोक सिंह नेगी, रणधीर सिंह, गंगा सिंह बिष्ट, प्रिंस भट्ट, प्रीतम सिंह, त्रिकोक चौहान, नीलम चौहान, धनीराम धस्माना, आरती पंवार, अनीता रावत, विकास रावत, रविन्द्र कुमार, पंकज पोखरियाल सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे । इस भव्य जीत पर सुंदर सिंह चौहान उद्योगपति और सोनी चौहान ने सभी क्षेत्रीय जनता का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार जताया और पुत्र को आशीर्वाद दिया ।
रिटर्निंग ऑफिसर नगर पंचायत सतपुली अनिल चनियाल ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिये और बधाई दी । इस दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान और मतगणना करवाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त किया। वहीं सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न होने पर क्षेत्रीय जनता एवं कर्मचारियों का आभार जताया । इस अवसर पर थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवारी मय फोर्स के साथ मौजूद रहे और शांति व्यवस्था कायम रखी ।


