posted on : मार्च 31, 2024 6:30 अपराह्न
सतपुली । विधानसभा चौबट्टाखाल के अन्तर्गत सतपुली नगर में रविवार को कांग्रेस लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ महिला प्रदेश महासचिव किरन रौतेला व वरिष्ठ नेता त्रिलोक सिंह नेगी, गंगा सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया । इस दौरान सभी कार्यकर्ताओ ने लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल के समर्थन में जोरदार नारे लगाकर गढ़वाल संसदीय सीट से गणेश गोदियाल को संसद पहुंचाने का संकल्प लिया। इस दौरान नगर अध्यक्ष सुरजन रौतेला, मण्डल अध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह, जिला सचिव पूरण जेरवान, वरिष्ठ नेता त्रिलोक सिंह नेगी, गंगा सिंह बिष्ट, रणधीर सिंह, दीपक पंवार, जयदीप नेगी, धीरेन्द्र नेगी, प्रीतम सिंह, देवेन्द्र, अमन सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


