posted on : दिसंबर 18, 2023 10:46 पूर्वाह्न
रूडकी : चोरी किये माल के साथ चौकी जीआरपी रुड़की ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार। 16 नवम्बर 2023 को वादी निवासी- जनपद सिवान, बिहार द्वारा थानाध्यक्ष थाना जीआरपी लक्सर के सरकारी मोबाइल नम्बर के माध्यम से तहरीर दी गई कि वादी जब 16 नवम्बर 2023 को ट्रेन लोहित एक्स0 मे जालन्धर से सिवान तक यात्रा कर रहा था तो जब ट्रेन रुड़की रेलवे स्टेशन के आस-पास थी तो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वादी का मोबाइल vivo Y56 चोरी कर लिया गया । जिसके आधार पर थाना जीआरपी लक्सर पर मु0अ0सं0- 56/2023 धारा-379 भादवि पंजीकृत किया गया।
अभियोग/ घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड अजय गणपति कुंभार के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड अरुणा भारती के दिशा -निर्देशन में थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर ममता गोला के नेतृत्व में घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु जीआरपी चौकी रुड़की में टीम का गठन किया गया। जिसमें आज 17 नवम्बर 2023 को गठित टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए अभि. मौ. मोहसिन पुत्र अतिकुर रहमान निवासी- सहारनपुर को रेलवे स्टेशन परिसर रुडकी से चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि 16 नवम्बर 2023 को रुड़की रेलवे स्टेशन पर लोहित एक्सप्रेस से मेरे द्वारा एक यात्री का मोबाइल फोन vivo चोरी किया था।
गिरफ्तार करने वाली टीम
- अपर.उ.नि. सुशील कुमार तिवारी
- कान्स. वीरेंद्र कुमार
-
कान्स. अमित कुमार


