posted on : जून 5, 2024 12:39 अपराह्न
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस पर देहरादून के सिटी पार्क निकट सहस्र हैलीपेड में आम और बड़ का पौंधा रोपण कर सहभागिता की । कहा कि पर्यावरण संरक्षण में उत्तराखण्डवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रदेश सरकार समृद्ध जैव संसाधनों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमें सामूहिक रूप से प्रकृति के संरक्षण की दिशा में भी चिन्तन करना होगा। सरकारी प्रयासों के साथ ही जनता, जन प्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन चेतना जागृत करने और इसके संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान है।


