posted on : फ़रवरी 6, 2024 3:53 अपराह्न
कोटद्वार । ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता विकास के लिए संचालित रुरल इंटरप्राइजेज एक्सलेरेशन प्रोजेक्ट (रीप) के तहत चयनित लाभार्थियों को दुगड्डा ब्लाक प्रमुख रूचि कैत्यूंरा व बीडीओ जयकृत बिष्ट ने चेक वितरित किए। इस मौके पर बीडीओ जयकृत बिष्ट ने बताया कि दुगड्डा ब्लाक में आठ गरीब परिवार की महिलाओं को उनकी आजीविका में वृद्धि करने हेतु 35 हजार रुपये बिना ब्याज के दिए जा रहे हैं । इसके अन्तर्गत महिलाएं गाय पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, सिलाई आदि गतिविधियां की जाएगी । इस अवसर पर एडीओ पंचायत ज्योतिष चंदोला, पंकज नेगी, मिनाक्षी नौटियाल सहित कई लोग मौजूद रहे ।