posted on : जनवरी 18, 2024 6:23 अपराह्न
चंपावत : “safe youth and safe nation” एंड “say no to drags”अभियान के अन्तर्गत चौकी चल्थी, कोतवाली चम्पावत, द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज चल्थी जनपद चम्पावत में जनजागरूकता अभियान के दौरान छात्र छात्राओं को जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत अजय गणपति के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत के निर्देशन में “safe youth and safe nation” एंड “say no to drugs” अभियान के अन्तर्गत चौकी चल्थी जनपद चम्पावत, द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज चल्थी जनपद चम्पावत मे छात्र छात्राओं को साईबर क्राईम, महिला अपराध, नशे से होने वाली हानियां एवं यातायात के नियमों के बारे में बताकर जागरूकता किया गया।
पुलिस टीम ने वर्तमान समय में नये-नये तरीको से हो रहें साईबर क्राईम के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारे में जागरूक करते हुए किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले फोन कॉल और मैसेज से सावधान रहने, किसी भी व्यक्ति से अपना पासवार्ड, ओटीपी, सीवीवी न0 शेयर नही करने, किसी भी अन्जान लिंक/ ऑनलाईन जॉब ऑफर से सम्बन्धित लिंक, अन्जान क्यूआर कोड स्कैन नही करने आदि हेतु जागरूक किया गया । साथ ही यह भी बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति साईबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन, साईबर सैल के टोल फ्री न0- 1930, चम्पावत साईबर सैल टोल फ्री न0-8476055260 या साईबर क्राईम पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु बताया गया ।
पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचाव तथा महिलाओ की सुरक्षा हेतु बनाये गये विभिन्न कानूनों के बारे में बताकर जागरूक किया गया। यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए सदैव नियमों का पालन करने की अपील की गई। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 10 नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया । नशे के बारे में जागरूक करते हुए नशे के दुष्प्रभावों तथा नशे से बचने के उपाय बताए गये। पुलिस सहायता न0 112, 1090, साईबर सहायता न0 1930 तथा उत्तराखण्ड पुलिस ऐप के बारे में भी जानकारी दी गयी। जागरूकता टीम में चौकी प्रभारी उ0नि0 निर्मल लटवाल एवं अ0उ0नि0 प्रदीप जोशी शामिल रहे ।