गोपेश्वर (चमोली)। लॉकडाउन के कारण अब वाहन स्वामियों को अपने रोजगार की चिंता सताने लगी है। वाहन स्वामियों का कहना है कि बैंक से ऋण लेकर वाहनों का क्रय किया गया था। अब बैंकों की किश्त देनी भी भारी पड़ रही है।
गोपीनाथ टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने बुधवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर वाहनों का टैक्स माफ करने की मांग उठाई है। साथ ही वाहनों का फिटनेस प्रमाण-पत्र निर्गत करने की व्यवस्था भी जिला स्तर पर करने की मांग उठाई है।
टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, महामंत्री धनपति बिष्ट, महेंद्र सिंह राणा, शिव सिंह बिष्ट, रणजीत बिष्ट और संजू कुमार का कहना है कि लॉकडाउन के कारण वाहन चालक व स्वामियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक माह से वाहनों के पहिए जाम हैं। जिससे उनके सम्मुख रोजी-रोटी का संकट बना हुआ है। रोजगार के लिए कई लोगों ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से वाहनों का क्रय किया। अब उन्हें बैंकों की किश्त देनी भारी पड़ रही है। वाहनों के फिटनेस प्रमाण-पत्र को लेकर भी वाहन स्वामी चिंतित हैं। उन्हें प्रमाण-पत्र लेने के लिए देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार जाना पड़ता है। मांग उठाई गई कि फिटनेस जिला स्तर पर ही निर्गत किया जाए।
Discussion about this post