गोपेश्वर / चमोली । कोरोना संक्रमण के चलते हुए लाॅक डाउन के कारण आजकल वन्य अपराधों की घटनाऐं में काफी बढ़ोत्तर हुई है। वहीं जंगली जानवर जंगलों से शहरों की ओर आने की घटनाऐं भी काफी तेजी के साथ बढ़ रही है। वहीं वन्य जीवों के शिकार की तीन घटनाऐं व अवैध कटान की पांच घटनाऐं नुकसान पहुंचने की भी लाॅक डाउन के दौरान सामने आयी है। जिसमें वन विभाग ने लोगों को गिरफ्तार भी किया गया और कुछ लोग अभी भी फरार चल रह हैं।
लाॅक डाउन के कारण जहां शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों में लोगों की आवाजाही ठप है। ऐसे में अवैध शिकार व जंगलों में अवैध कटान की घटनाऐं काफी तेजी के साथ बढ़ी है। हालांकि वन विभाग जंगलों में गश्त भी कर रही है। बावजूद इसके भी घटनाऐं थमने का नाम नहीं ले रही है। लाॅक डाउन के दौरान बदरीनाथ व केदारनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत अवैध शिकार की तीन घटनाऐं सामने आयी है। जिनमें एक घटना में वन विभाग ने घुरड के मीट के साथ कुछ लोगों को पकड़ने की कोशिश भी की थी लेकिन वे सभी लोग फरार होने में कामयाब रहे। ये भी लोग अभी भी फरार चल रहे है। वहीं दो घटनाओं में चार लोगों के पास बंदूक व जिंदा कारस्तुस भी बरामद हुए थे। जिन पर कार्रवाई की गई है। वहीं जंगलों में अवैध कटान की पांच घटनाऐं सामने आयी है। जिस पर भी वन विभाग ने कार्रवाई की है। इन सभी घटनाओं के बाद अब वन विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है और आय दिन जंगलों में गश्त बढ़ा दी गई है।
शहरों की ओर आने लगे वन्य जीव
लाॅक डाउन में लोगों की आवाजाही बंद होने कारण सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसे में जंगली जानवर बेखौफ होकर शहरों की ओर आने लगे है। हाल ही में जिला मुख्यालय पास एक तेंदूआ दिन में ही गोपेश्वर नगर क्षेत्र में आ धमका था। जिससे लोग काफी दहशत में है। हालांकि वन विभाग ने उसके बाद वहां पर गश्त लगाकर उसकी निगरानी शुरू कर दी है।
क्या कहते है अधिकारी
लाॅक डाउन के चलते अवैध शिकार व कटान की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई। तीन घटनाऐं अवैध शिकार व पांच घटनाऐं अवैध कटान की सामाने आयी थी। जिस पर कार्रवाई भी की गई हैं। इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है। बाघों का आजकल मैटिंग सीजन चल रहा है जिस कारण इनका आवागमन बढ़ा है।
अमित कंवर प्रभागीय वनाधिकारी/नोडल अधिकारी वन विभाग चमोली।



Discussion about this post