बदरीनाथ / चमोली । बदरीनाथ धाम की तैयारियों को लेकर इन दिनों धाम में देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों की ओर से मंदिर के सजावट का कार्य शुरु कर दिया गया है। यहां धाम में विद्युत व्यवस्था सुचारु होने के साथ ही कर्मचारियों ने मंदिर परिसर से बर्फ हटा ली गई है। जिसके बाद यहां इन दिनों युद्ध स्तर पर मंदिर परिसर में सिंहद्वार का रंग-रोगन शुरु कर दियाग गया है।
बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष आगामी 15 मई को खोले जाने हैं। जिसे देखते हुए देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों की ओर से धाम में युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। धाम में जहां उर्जा निगम की ओर से विद्युत आपूर्ति सुचारु कर ली गई है। वहीं बीआरओ की ओर से सड़क मार्ग को पूर्व में ही सुचारु कर लिया गया था। वहीं कर्मचारियों की ओर से यहां मंदिर परिसर से बर्फ को पूरी तरह से हटाकर सफाई का कार्य किया जा रहा है। वहीं मंदिर परिसर में सिंहद्वार का इन दिनों रंग – रोगन किया जा रहा है। वहीं नगर पंचायत की ओर से धाम में नियमित रुप से सेनेटाइजेशन करवाया जा रहा है।



Discussion about this post