- भरसार विश्वविद्यालय में आयोजित किसान गोष्ठी में करेंगे शिरकत
देहरादून : सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत गढ़वाल मंडल के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत डॉ. रावत पौड़ी, रूद्रप्रयाग और टिहरी जनपद में विभागीय योजनाओं की प्रगति परखेंगे, साथ ही विभिन्न विकासपरक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा वह रूद्रप्रयाग में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा-2025 के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे। डॉ. रावत भरसार विश्वविद्यालय में आयोजित किसान गोष्ठी में भी प्रतिभाग करेंगे साथ ही वह पैदल मार्ग से बूढ़ा भरसार भी जायेंगे।
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि वह आगामी 26 मई तक गढ़वाल मंडल के दौरे पर रहेंगे। अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान वह रूद्रप्रयाग, पौड़ी और टिहरी जनपद का भ्रमण करेंगे। उन्होंने बताया कि अपने दौरे की शुरूआत वह अपनी विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में आयोजित तिरंगा यात्रा से करेंगे, जो शुक्रवार को रामलीला मैदान में आयोजित होगी। इसके उपरांत वह रूद्रप्रयाग जनपद जायेंगे, जहां पर वह उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा-2025 में जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही वह जिला पुस्तकालय का भी लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत डॉ. रावत सुमाड़ी-भरदार में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का भूमिपूजन व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद डॉ. रावत अगस्त्यमुनि में पीजी कॉलेज के परीक्षा भवन का शिलान्यास तथा गुप्तकाशी में राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान (रूसा) द्वारा नव निर्मित विवेकानंद प्रशासनिक एवं कला संकाय भवन का लोकार्पण करेंगे।
शनिवार को डॉ. रावत जिलाधिकारी सभागार पौड़ी में विकास योजनाओं के सबंध में जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे, जिसमें जिलाधिकारी सहित अर्थ एवं सांख्यिकीय, पुरातत्व विभाग के अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके उपरांत डॉ. रावत मरगांव में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जिनमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मरगांव के मरम्मत कार्य, सौन्दर्यीकरण, चौरीखाल से मरगांव मोटरमार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य व उकांलखिल गांव का सड़क मार्ग शामिल हैं। इसके बाद डॉ. रावत चौंरीखाल में इंटर कॉलेज के भवन का सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास करेंगे जबकि कॉलेज से चौंरीखाल जाने वाले इंटरलॉकिंग टाइल द्वारा निर्मित रास्ते व उलाण गांव की सड़क का लोकार्पण करेंगे। नौगांव (खिर्सू) में एनएचएम के तहत निर्मित वैलनेस केन्द्र का शिलान्यास तथा चोपड़ा-नौगांव-न्यणगढ़ मोटरमार्ग के डामरीकरण कार्य का लोर्कापण करेंगे।
रविवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार में आयोजित किसान गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। इसके साथ ही वह विश्वविद्यालय में चैन लिंक फेंसिंग (चाहरदीवारी) एवं पुस्तकालय का भूमि पूजन भी करेंगे। इसके साथ ही वह पैदल मार्ग से आस्था एवं श्रद्धा के केन्द्र बूढ़ा भरसार जायेंगे। सोमवार को डॉ. रावत टिहरी जनपद का दौरा करेंगे जहां वह विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोर्कापण करेंगे।


