posted on : मार्च 22, 2025 4:19 अपराह्न
कोटद्वार । नगर मंडल भाजपा की बैठक शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के कैंप कार्यालय में हुई । बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल ने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय की मांग काफी समय से की जा रही थी जिसको प्राथमिकता के आधार पर गढ़वाल सांसद के द्वारा पूरा किया गया है ।इससे कोटद्वार की जनता को और अन्य क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा । इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी का धन्यवाद ज्ञापित किया । बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विकास दीप मित्तल द्वारा की गई एवं संचालन राजेंद्र जज़ेडी द्वारा किया गया । इस मौके पर नगर मंडल प्रभारी दर्शन सिंह बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष अनीता आर्य, पंकज भाटिया, पार्षद प्रवेंद्र रावत, संजय भंडारी, जय प्रकाश ध्यानी, वरिष्ठ कार्यकर्ता ओम प्रकाश बलूनी, सुरेंद्र बिजलवान, संजय रावत, आशीष सतीजा, राकेश मित्तल, संजीव थपलियाल, अरविंद बनियाल, दिनेश बोठियाल, नीरज चमोली, मोहम्मद इमरान, अर्चना शर्मा, किरण राजपूत, अशरफ मेहमूद, अरविंद पंत, घनश्याम प्रजापति, संजय पंथवाल उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत कार्यकर्ताओं द्वारा मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई गई ।


