posted on : जनवरी 30, 2025 7:58 अपराह्न
कोटद्वार । भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी ने गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम के नव निर्वाचित मेयर और पार्षदों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने जिला संगठन एवं कार्यकर्ताओं का पार्टी को विजय दिलाने के लिए आभार प्रकट किया।
गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खुडूड़ी भूषण, मेयर शैलेंद्र सिंह रावत, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, चुनाव प्रभारी राकेश गिरि और चुनाव संयोजक ऋषि कंडवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अब कोटद्वार ट्रिपल इंजन डबल इंजन के साथ जुड़ गया है। अब यहां का निश्चित तौर पर विकास होगा। विधानसभा अध्यक्ष का विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में ही कोटद्वार में भारतीय जनता पार्टी का मेयर बना। मौके पर चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।
विधान सभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित मेयर तथा सभी पार्षदों को बधाई देते हुए कोटद्वार को एक सुंदर और स्वच्छ शहर बनाने की बात कही। नव निर्वाचित मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने भी कोटद्वार में विकास गतिविधियों को बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम में मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमन कोटनाला, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, जंग बहादुर रावत, मंडल अध्यक्ष हरि सिंह पुंडीर, राकेश देवरानी, शांतनु रावत, संग्राम सिंह भंडारी और राज गौरव नौटियाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


