posted on : जून 14, 2023 6:25 अपराह्न
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के भाजपा पार्षदों ने रविवार को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने मेयर पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया । पार्षदों ने कहा कि नगर निगम में मेयर और कांग्रेस पार्षद मनमर्जी कर रहे हैं। जिससे विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गापुर क्षेत्र में पिछले दिनों खोली गई शराब की दुकान से निगम ट्रेड शुल्क ले रहा है। जबकि मेयर ने दावा किया था कि निगम की तरफ से शराब की दुकान खोलने की एनओसी नहीं दी गई है। भाजपा पार्षदों ने दावा किया कि ट्रेड शुल्क लेना ही एनओसी होता है। हालांकि वे इस तरह का कोई जीओ एवं सरकारी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाएं। पार्षदों ने कहा कि युवा कांग्रेस द्वारा शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष का विरोध करना गलत था । इस मौके पर नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, पार्षद कमल नेगी, नीरुबाला खंतवाल, जयदीप नौटियाल, हरीश लखेड़ा, सौरभ नौडियाल, मनोज पांथरी, मनीष भट्ट, मालती बिष्ट मौजूद रहे।


