posted on : जून 8, 2023 4:45 अपराह्न
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के बायोटेक विभाग में परिषदीय – प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने छात्र – छात्राओं को इसी प्रकार प्रतिभाग करते रहने के लिए प्रेरित किया । विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता नेगी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी । इसके अंतर्गत पोस्टर, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में खदीजा खातून, सोनम रावत, अनामिका प्रजापति तथा निबंध प्रतियोगिता में दीर्घा अमोली, अनामिका, नंदिनी सक्सेना एवं क्विज प्रतियोगिता में सोनम नेगी, अमनदीप कौर, सिद्धार्थ को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए । इस अवसर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष क्रमशः निखत अंसारी, श्रद्धा जोशी, दिशा सती, रोहित सिंह गुसाईं, अमनदीप कौर को भी पुरस्कृत किया गया । कक्षा – प्रतिनिधित्व के रूप में गुरदीप चौधरी, सोनम रावत, प्रियांशी चौधरी, आलिया मंसूरी, आदित्य घिल्डियाल को भी पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर सभी शिक्षक गण, कर्मचारी- गण, सहायक गण एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।


