posted on : जून 4, 2023 11:38 अपराह्न
गोविंदघाट (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर हनुमान चट्टी से पांच किलोमीटर आगे पहाड़ी से आये पत्थर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई है। वर्चुअल पुलिस थाना गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान चट्टी से बदरीनाथ धाम की ओर लगभग पांच किलोमीटर आगे पहाड़ी से पत्थर छिटकने के कारण उसकी चपेट में आने से प्रदीप सिंह पुत्र सुदामा सिंह निवासी सरणाचाई पोखरी उम्र 37 वर्ष की मृत्यु हो गयी। यह व्यक्ति वाहन संख्या यूके 08 एआर 4586 पल्सर से बदरीनाथ की और जा रहा था।


