posted on : जनवरी 15, 2024 4:09 अपराह्न
कोटद्वार। मावाकोट गेंद मेला के अंतिम दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गूंज रही । विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नवयुग पब्लिक स्कूल, बाल भारती, सरस्वती विद्या मंदिर, राइका कण्वघाटी ने आकर्षक प्रस्तुती दी । मेला समिति द्वारा आयोजित कुर्सी दौड़ में 21 महिलाओं ने प्रतिभाग किया जिसमे चंद्र कला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि जलेबी दौड़ में दीपा थापा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेले में सांस्कृतिक विभाग देहरादून से पूनम सती के जागर गीत बधाण की नंदा ने दर्शकों का मन मोह लिया। मेले के अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मवाकोट मेला ऐतिहासिक एवं पौराणिक आस्था का मेला है। मेले के सफल आयोजन के लिए मेला समिति अध्यक्ष कुलदीप रावत, शशिकांत जोशी, अनूप नेगी, संतोष, हरेंद्र, राजेश नेगी को बधाई दी । संचालन शशिबाला केष्टवाल ने किया।