posted on : जून 4, 2024 9:56 अपराह्न
कोटद्वार । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने पौड़ी गढ़वाल सीट से भारी मतों से विजयी होने पर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी को बधाई दी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अनिल बलूनी के विजय जुलूस में भी शामिल होकर सभी क्षेत्रवासियों का और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। विधानसभा अध्यक्ष ने गढ़वाल क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं का आभार व्यक्त किया साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने दिन रात गढ़वाल प्रत्याशी अनिल बलूनी को जीतने के लिए पूरी मेहनत की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में प्राप्त ये जीत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूल मंत्र पर काम कर रही केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों पर आमजन के अटूट विश्वास की मुहर है। कहा कि क्षेत्र की जनता-जनार्दन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की गारंटी व उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नवाचारों से प्रभावित होकर भाजपा को अपना समर्थन दिया है।


