posted on : जुलाई 28, 2021 8:26 अपराह्न
कोटद्वार । लोक लज्जा से बचने के लिए एक माने अपने नवजात शिशु को अपने घर के पीछे ही झाड़ियों में फेंक दिया । मामला कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पर एक शादीशुदा 21 वर्षीय महिला ने बुधवार सुबह बच्चे को जन्म देकर घर के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया। इसका पता तब लगा जब महिला अपना उपचार कराने के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंची। महिला की स्थिति को देखकर चिकित्सक द्वारा जब महिला से पूछताछ की गई तो उसने चिकित्सक को सब कुछ बता दिया जिसके बाद चिकित्सक द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई ।
सूचना पाकर महिला उप निरीक्षक भावना भट्ट व टीम अस्पताल पहुंची और महिला से पूछताछ की महिला की निशानदेही पर नवजात शिशु को ऑडियो से बरामद कर लिया गया झाड़ियों में पड़े होने के कारण नवजात शिशु पर हल्की सी खरोंचे आ गई थी नवजात शिशु को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया । बच्चें की हालत स्थिर बताई जा रही है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की शादी दो माह पूर्व हुई थी, लोक लज्जा के कारण बच्चे को झाड़ी में फेंका था, इस घटना में बच्चे को झाड़ी मेँ काफी खरोच भी आई हुई है। उक्त महिला के खिलाफ अपने बच्चे को फेंकने के आरोप में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। माँ बच्चे का उपचार बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में जारी है।
Discussion about this post