देहरादून : एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स एसटीएफ ADTF STF उत्तराखंड द्वारा 240 ग्राम हीरोइन के साथ दो अभियुक्त की गिरफ्तारी (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 60 लाख)। स्पेशल टास्क फोर्स STF उत्तराखंड के अंतर्गत गठित एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ADTF द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे निरंतर कार्यवाही में महिला अभियुक्ता ताहिरा खातून उर्फ छोटी एवं इसतखार अली को कोतवाली डोईवाला के अंतर्गत चौकी लाल तप्पड़ के सामने संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया | उक्त बरामद हीरोइन की कीमत लगभग 60 लाख रुपए के करीब है।
प्रभारी Anti Drugs Task Force द्वारा उप निरीक्षक विकास रावत को मादक पदार्थों के धंधे में लिप्त अभियुक्तों का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसमें गोपनीय सूचना मिली कि ताहिरा खातून उर्फ छोटी एवं इस्तखार अली को कोतवाली डोईवाला के अंतर्गत हीरोइन बेच रहे हैं | संकलित सूचना के आधार पर,संयुक्त टीम( स्पेशल टास्क फोर्स की एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स व कोतवाली डोईवाला पुलिस) द्वारा अभियुक्तों को 240 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तारी की गई |
अभियुक्त का विवरण
- इस्तखार s/o जमीर हसन निवासी ग्राम जबरा वाला मारखम ग्रांट थाना डोईवाला जिला देहरादून उम्र 38 वर्ष 100 ग्राम हेरोइन
- ताहिरा खातून उर्फ छोटी पत्नी जाकिर हुसैन निवासी ग्राम कुड़का वाला थाना डोईवाला उम्र 37 वर्ष से 140 ग्राम हेरोइन बरामद हुई
पूछताछ
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मुनाफे के लिए हीरोइन का काम करता है। पकड़े गए अभियुक्त द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी मिली है साथ ही ये पता चला की उपरोक्त नारकोटिक्स मुरादाबाद निवासी एक व्यक्ति से ला रहा था। यह मादक पदार्थ लोकल क्षेत्र में बेचा करते थे| ADTF टीम द्वारा जानकारी एकत्रित कर आगे कि कारवाही हेतु शेयर की गई है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अन्य जानकारी एकत्रित की जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ के नेतृत्व में गिरफ्तार करने वाली टीम एडीटीएफ एसटीएफ की टीम
- उप निरीक्षक विकास रावत
- हे.का. (प्रो.) चिरंजीत सिंह
- कांस्टेबल जय सिंह
कोतवाली डोईवाला की टीम
- उप निरीक्षक सत्येंद्र भंडारी
- महिला आरक्षी सरिता शुक्ला


