posted on : नवम्बर 3, 2023 10:45 अपराह्न
कोटद्वार । राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्याशियों की घोषणा अध्यक्ष पद पर लंबे समय से कार्यकर्ता आयुष त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया हैं. इसके साथ ही ABVP ने सचिव पद के लिए उमंग नेगी, उपाध्यक्ष पद के लिए दीक्षा ठाकुर, कोषाध्यक्ष पद के लिए स्वाति गैरोला, यूआर पद के लिए सौरभ रावत एवं सहसचिव पद के लिए दीपक जोशी को प्रत्याशी बनाया है यह जानकारी ABVP के जिला संगठन मंत्री मृदुल भट्ट ने दी.