posted on : फ़रवरी 2, 2025 4:41 अपराह्न
लैंसडाउन । अभ्युदय परिवार ने बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया ।कार्यक्रम का शुभारंभ सरोज कुकरेती एवं भावना वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया । महिलाओं ने पूजा अर्चना के उपरांत लोकनृत्य, लोकगीत प्रस्तुत किए । इस अवसर पर भावना वर्मा ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन अभ्युदय परिवार का स्थापना दिवस भी है इस अवसर पर कालोडांडा महिला संस्था की संस्थापक सदस्य सरोज कुकरेती को अभ्युदय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया । भावना वर्मा ने कहा कि बसंत पंचमी उत्तराखंड का लोक पर्व है हमें अपने सभी लोक पर्व धूमधाम से मनाने चाहिए जिससे हमारी संस्कृति और परंपरा आगे बढ़ती रहे वहीं सरोज कुकरेती ने कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे रहना चाहिए अपनी लोक संस्कृति के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम होना आवश्यक है ।महिलाओं का बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लेना समाज के लिए एक मिसाल है । कार्यक्रम के लिए सभी महिलाओं और बच्चों ने पीले वस्त्र पहने थे ।


