posted on : अप्रैल 18, 2024 4:54 अपराह्न
कोटद्वार। श्री सिद्धबली मंदिर के पीछे खोह नदी में नहाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार नजीबाबाद निवासी रियाज, 17 वर्ष खोह नदी में नहाने गया था तभी वह नहरों के लिए एकत्रित किए गए पानी में डूबने लगा । आसपास के लोगों ने उसे डूबता देख शोर मचाया जिसके बाद कई लोग एकत्रित हो गए और युवक को पानी से बाहर निकालकर राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार ले गए जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया । खबर लिखे जाने तक अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी दी है । आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी ।


