posted on : सितम्बर 5, 2024 6:20 अपराह्न
कोटद्वार । प्रारम्भिक शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर पुरस्कृत किया गया। पदमपुर सुखरो कोटद्वार स्थित ब्लॉक संसाधन केन्द्र में आयोजित खण्ड स्तरीय सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा अधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह नेगी, पूर्व प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह गुसाईं, दुगड्डा के उप शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राकेश बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया। कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौला मल्ला की प्रधानाध्यापिका कमला नेगी सहित विकास खण्ड दुगड्डा के राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन प्रभारी बीआरसी समन्वयक उमा बुडाकोटी, सुधीर अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर विकास नेगी, जाहिद और परमवीर आदि उपस्थित रहे।