posted on : जुलाई 6, 2024 4:46 अपराह्न
लैंसडाउन । सामाजिक संगठन जनसेवा मंच लैंसडौन के अनुरोध पर जयहरीखाल ब्लॉक के चुण्डई बाजार में हंस फाउंडेशन द्वारा निशुल्क जनरल चिकित्सा तथा आंखों का जांच शिविर लगाया गया जिसमें क्षेत्र के कुल 147 मरीजों का शुगर, ब्लड प्रेशर, खून की जांच कर ईलाज कराया गया। 58 लोगों को चश्में वितरित किए गए। आंखों की जांच के बाद 11 लोगों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। विभिन्न रोगों की निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ मयंक उनियाल, सूरज कहेरा, सीमा, मनीष तथा शिविर इंचार्ज विकास, सामाजिक कार्यकर्ता सन्तूदास, ग्राम प्रधान चमेठा किशोर जदली, ग्राम प्रधान जलेथा जितेन्द्र नेगी, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश, रविन्द्र आदि मौजूद रहे ।


