posted on : अप्रैल 23, 2024 5:14 अपराह्न
कोटद्वार । हनुमान जन्मोत्सव पर श्री सिद्धबली मंदिर में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। भक्तों ने बाबा के दर्शन कर अपने परिवार के लिए सुख-शांति की कामना की। इस दौरान मंदिर में कीर्तन मंडलियों के भजन कार्यक्रम के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया था। व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए मंदिर परिसर में पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई थी। मंगलवार को शहर में जगह-जगह हनुमान चालीसा व सुंदरकांड के पाठ के साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। मंदिरों ने दर्शन-पूजन को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। शहर के श्री सिद्धबली मंदिर मेें भोर से ही श्रद्धालु उमड़ने लगे। इस दौरान कीर्तनों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। वहीं बजरंग दल ने पदमपुर स्थित गणेश मंदिर से शोभायात्रा निकाली जो मुख्य मार्ग से गुजरी । शोभायात्रा के दौरान भक्त जय श्री राम, जय सिद्धबली बाबा के नारे लगा रहे थे ।