इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद उनके कार्यकाल में विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान सुलग उठा है। देशभर में हिंसा और भारी उपद्रव हो रहा हैं। इमरान के समर्थक आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं। हिंसा के चलते इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान खान को कोर्ट में पेश न करने का फैसला किया है। उन्हें जहां हिरासत में रखा गया है, वहीं कोर्ट लगाई गई और उनकी न्यायिक हिरासत पर सुनवाई हुई। जांच एजेंसी नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने इमरान की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने इमरान खान को 8 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में कुछ मामलों सुनवाई के लिए पहुंचकर जब इमरान खान बायोमैट्रिक्स करा रहे थे, तभी सेना के रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।


