posted on : अक्टूबर 18, 2021 4:27 अपराह्न
लैंसडौन। जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी में देश सेवा में अपनी शहादत देने वाले पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड रिखणीखाल पहुंचा शहीद नायक हरेंद्र सिंह रावत का पार्थिव शरीर, मंगलवार को दी जाएगी शहीद को अंतिम विदाई ग्राम पिपलासारी के नायक हरेंद्र सिंह आतंकियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हो गये थे । शहीद हरेंद्र के पार्थिव शव का सोमवार को अन्तिम संस्कार बारिश के कारण नहीं हो पाया, शहीद हरेंद्र के शव को राजकीय चिकित्सालय रिखणीखाल में रखा गया है ।जहाँ पर आर्मी फोर्स के साथ साथ पुलिस बल भी नियुक्त किया गया है। शहीद का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक घाट पर किया जाएगा । एसडीएम लैंसडौन स्मृता परमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण शहीद को अंतिम विदाई मंगलवार को दी जाएगी ।



