posted on : अक्टूबर 18, 2021 4:34 अपराह्न
कोटद्वार । प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एंव नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में आंतकवादियों के साथ मुठभेड में उत्तराखंड के रहने वाले सेना के चार जवानों के शहीद होने पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एंव नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि वर्तमान में जम्मू कश्मीर के पुंछ में आंतकवादियों से लोहा लेते हुए सेना के उत्तराखंड के रहने वाले चार जवान देश की रक्षा के खातिर शहीद हो गये है। पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि रिखणीखाल निवासी हरेन्द्र सिंह रावत, विमाण गांव के विक्रम सिंह, पोखरी निवासी योगम्बर सिंह तथा टिहरी निवासी अजय रौतेला ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आंतकवादियों से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, कहा कि सैनिकों के बलिदान पर देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा।


