गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज ग्वाड देवालधार में शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने 136.22 लाख रु. की लागत से भवन का लोकार्पण किया। जीआईसी ग्वाड-देवलधार में आयोजित वार्षिकोत्सव में काबिना मंत्री ने कहा कि राज्य के समस्त जनपदों के प्रत्येक विकास खण्ड से तीन-तीन पीएमश्री विद्यालयां का चयन किया गया है ताकि विद्यालय को हर प्रकार की आधिनिक सुविधाएं प्रदान की जा सके। उन्होंनें बताया कि प्रत्येक स्कूल को बैंड, ढोल-दमाऊ मसकबीन एवं फर्नीचर जुलाई तक उपलब्ध करवा दिया जायेगा ताकि छात्र-छात्राएं विभिन्न क्रियाकलापों में भाग ले सकें।
उन्होंनें यह भी बताया कि राज्य में दस हजार नये एनसीसी कैडेट अतिरिक्त भर्ती के साथ शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की जायेगी। उन्होंनें बताया कि कक्षा नौ में प्रवेश पानें वाली छात्राओं को 2850 रू. साइकिल के लिए दिए जाएगें। छात्र-छात्राओं के कॉपी, किताब, जूते एवं स्कूल-ड्रेस निःशुल्क दिए जाएगे। साथ ही परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करनें वाली छात्राओं की माता को भी एक हजार की धनराशि ईनाम के रूप में दी जायेगी।
बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला नें मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य सभी क्षेत्रों में बहुत कार्य किया है। विद्यालयों को शिक्षक और अस्पताओं के लिए डॉक्टर उपलब्ध करवाये हैं। उन्होंनें बताया कि जिले के कई विद्यालयों का चयन पीएमश्री योजना के तहत किया है जो कि शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय कार्य है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन रावत ने बताया कि विद्यालय की स्थापना वर्ष 1984 में जूनियर हाईस्कूल के स्तर पर हुई एवं वर्ष 2006 में हाईस्कूल व 31 जनवरी, 2014 को इण्टरमीडिएट स्तर पर उच्चीकृत हुआ। वर्ष 2024-25 में विद्यालय का चयन पीएमश्री स्कूल के रूप में हुआ। वर्तमान में विद्यालय में कुल 245 छात्र छात्राएं अध्ययनरत् हैं। इस दौरान बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, कांग्रेस ब्लॉक गोविंद सजवाण, कांग्रेस नेत्री उषा रावत आदि मौजूद रहे।


