posted on : अक्टूबर 18, 2021 4:14 अपराह्न
सतपुली । मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए मौसम के खराब रहने को देखते हुए जहाँ एक और प्रशासन मुश्तेद दिखाई दिया वहीं नयार घाटी में लगातार हो रही 24 घंटे से भी अधिक समय से बारिश के कारण नयार नदियो का जल स्तर काफी बढ़ गया है । जहाँ एक और पूर्वी नयार और पश्चिमी नयार के जल स्तर में भारी बारिश होने के कारण लगातार बढ़ोत्तरी दिखाई दे रही है वहीं लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । वही दूसरी और राजकीय इंटर कालेज के बगल में बहने वाले गदेरे में भारी मलबा आने से सतपुली बांघाट मोटर मार्ग भी बाधित हो गया है । जिस कारण इस पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी ।समाचार भेजे जाने तक मार्ग खोलने की कोशिश की जा रही है । उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को मुश्तेद रहने को निर्देशित किया गया है ।


