posted on : अक्टूबर 18, 2021 5:05 अपराह्न
कोटद्वार। उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन के बैनर तले दुगड्डा ब्लॉक की भोजन माताओं का आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना भारी बारिश के बावजूद लगातार पांचवें दिन जारी रहा । भोजन माताओं ने कहा कि उनकी मांगों पर अगर जल्द कार्रवाई शुरू नहीं हुई तो उन्हें आंदोलन को उग्र रूप देने को बाध्य होना पड़ेगा।
सोमवार को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए भोजन माताओं ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं। लेकिन सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिससे भोजनमाताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। कहा कि 19 जुलाई 2021 को शिक्षा मंत्री ने भोजनमाताओं को पांच हजार रूपए मानदेय दिए जाने की घोषणा की थी लेकिन अब तक घोषणा के तहत कार्रवाई नहीं हो पाई है। उसके बाद उन्हें उम्मीद थी कि 12 अक्टूबर को आयोजित कैबिनेट की बैठक में उनके बढ़े हुए मानदेय की घोषणा को लेकर शासनादेश जारी होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिससे वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। कहा कि बढ़ती महंगाई के दौर में दो हजार रूपए प्रतिमाह के मानदेय में उनका अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल होता जा रहा है। सरकार भोजनमाताओं के हितों के बारे में सोचते हुए जल्द उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करे। प्रदर्शन करने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष अनीता शर्मा, कमला देवी, गुड्डी देवी, पुष्पा देवी, भागीरथी देवी, उमा देवी, कलावती देवी, मालती देवी, रेखा देवी, सरोज देवी, पुष्पा देवी, संजो देवी आदि शामिल रही।


