उन्नाव /उत्तर प्रदेश (रघुनाथ प्रसाद शास्त्री): जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कोविड-19 के तहत कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं गैर प्रान्त से आये हुये प्रवासी श्रमिको को शेल्टर होम मे रोके जाने, स्वास्थ्य परीक्षण प्रवासियों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराये जाने खाद्यान किट वितरण, राशन कार्ड की फीडिंग कोरोना वायरस से सम्बन्धित सैम्पल जांच की प्रगति आदि के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि आई0जी0आर0एस0 के मामलों के निस्तारण में प्रगति लायी जाये। जो प्रकरण अभी तक लम्बित है उन्हें आज ही निस्तारण कराकर सूचित करें। उन्होंने कहा लाॅकडाउन के दौरान अभी तक जारी किये गये ई-पास उनका पूरा हिसाब रखा जाये। ताकि आवश्यकता पडने पर सही जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा सके। राशन कार्ड फीडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाये। राशन कार्ड एवं फीडिंग से सम्बन्धित जो नोडल अधिकारी विभिन्न तहसीलों में तैनात किये गये है। उनके कार्यों का सुपरविजन समय समय पर करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी रामेश्वर प्रसाद को दिये गये है। उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान जिन अधिकारियों की तैनाती विभिन्न कार्यों में लगायी गई है समय से सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन जिम्मेदारी के साथ करें।
कोविड-19 के तहत बनाई गयी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीम 11 के उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये की कोविड-19 से सम्बन्धित डाटा फीडिंग का कार्य सम्बन्धित अधिकारी समय से पूरा कराये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, राकेश गप्ता, उप जिलाधिकारी नन्हकू, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 प्रमोद कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजदीप वर्मा, उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Discussion about this post