उन्नाव / उत्तर प्रदेश (रघुनाथ प्रसाद शास्त्री): शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ और पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशानुसार प्रवासी मजदूरों तथा दूसरे प्रदेशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण फंसे लोगों को उनके गृह जनपद सुरक्षित पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के बसों और भारत सरकार की रेलगाड़ियों के यात्रियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बचाने हेतु उन्नाव फायर सर्विस अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में सैनिटाइजर का संघन छिड़काव करते हुए फायर सर्विस कर्मियों ने रेलवे स्टेशन उन्नाव बस स्टेशन उन्नाव के अलावा राजकीय इंटर कॉलेज, जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहित सिविल लाइन्स एरिया में संघन सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया और बचाव ही हमारा कर्तव्य है की भावना से प्रेरित होकर आम जनता की सुरक्षा के लिए दृढ़संकल्पित है।
Discussion about this post