गोरखपुर (अभिषेक)। गोरखपुर के बड़हलगंज में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे देश की स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है . ऐसी विकट परिस्थिति में भी निरंतर अपनी सेवा दे रहे चिकित्सकों को सम्मान पत्र एक सलाम आपके नाम प्रदान करते हुये उनका माल्यार्पण करके नगर विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने उन्हें सम्मानित किया. सम्मान की इस कड़ी में
संगठन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बड़हलगंज के मुख्य चिकत्साधिकारी डॉ. बी.के. राय व समस्त स्टॉफ के साथ ही डेरवा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के प्रभारी डॉ.अरविंद यादव व समस्त स्टाफ़ तथा निजी अस्पतालो के चिकित्सक डॉ. ए.एन. चौबे, डॉ. मनोज यादव, डॉ. मंजय सोनी, डॉ. कैलाश सोनकर आदि को सम्मानित किया . इस दौरान संगठन के संस्थापक किरन सन्तोष वर्मा ने कहा सही मायने में ये हमारे हीरो है। अध्यक्ष सार्जन सोनकर ने कहा कि राष्ट्र व समाज की सेवा में सम्पूर्ण समर्पित होकर जिस प्रकार से चिकित्सक अपना योगदान दे रहें हैं वह अत्यंत ही सराहनीय है . इस दौरान दी गयी उनकी सेवा इतिहास के पन्नों में अमर होगी .
साथ ही उन्होंने यह भी कहा की शासन द्वारा चिकित्सकों को मिलने वाले भत्तो को रोका जाना किसी भी प्रकार से उचित प्रतीत नहीं होता . हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि पूर्व की तरह ही उन्हें मिलने वाले सभी भत्तो को बहाल किया जाना चाहिये . इस अवसर पर मार्गदर्शक मंडल के अध्यक्ष हरपाल नागवानी, सदस्य श्रीगोविन्द यादव, हिमांशू शाही, सूरज जायसवाल, संतोष मौर्या, प्रवीण सूरज, राजकुमार, अमृत माली,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे . कार्यक्रम में सामजिक दुरी की मर्यादा का बखूबी पालन किया गया।
Discussion about this post