posted on : मई 14, 2020 10:40 अपराह्न
बनकटा / देवरिया (अभिषेक): सीएससी ओलंपियाड ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं के शैक्षिक कौशल को परिष्कृत व परिमार्जित कर शैक्षणिक विकास के द्वारा युवाओं की प्रतिभा का निखार कर नयी मंजिल दिलाने मे अहम भूमिका निभा रहा है! डिजिटल इंडिया के परिप्रेक्ष्य मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित व सुदूरवर्ती भाग को आच्छादित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को निखारना है ताकि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं मुखर होकर सफलता अर्जित कर देश के विकास मे अपना योगदान दे सकें. प्रतिभागी छात्र/छात्राओं के पंजीकरण का दायित्व आईटी मंत्रालय ने सीएससी सेन्टरों को सौंपा है.
सीएससी देवरिया के जिला प्रबंधक अवधेश कुशवाहा व सुधीर जायसवाल के साथ जिला समन्वयक ऋषिकेश सिंह ने बताया कि सीएससी ओलंपियाड के प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को जिला, राज्य व देश स्तर पर टाॅपर्स की सूची के अनुसार इनाम प्रदान कर सम्मानित किया जाना है. सीएससी ओलंपियाड मे पंजीकरण, बच्चे या अभिभावक कक्षा 3 से लेकर 12 वीं तक के लिए पंजीकरण करा सकते हैं.
उन्होंने बताया कि अब तक देवरिया जिले से 500 से अधिक छात्र/छात्राओं ने अपना पंजीकरण प्रतियोगिता के लिए कराकर आनलाईन तैयारी में लग गये हैं, ताकि आनलाईन परीक्षा में प्रतिभाग कर सफलता के परचम लहरा सकें. सीएससी ओलंपियाड आईटी मंत्रालय की डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का मूल हिस्सा है, जिसका मुख्य उद्देश्य आनलाईन व उच्च शैक्षणिक माहौल तैयार कर ग्रामीण क्षेत्र को भी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके, और सभी बोर्डों के बच्चे आनलाईन अध्ययन की तरफ उन्मुक्त हों! शैक्षणिक गुणवत्ता में परिष्कार हो और प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास हो ताकि उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को बल मिले.
Discussion about this post