लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ने का मूल्य 25 रूपये बढ़ाने की घोषणा की है. लखनऊ में आयोजित किसान सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों का शोषण नहीं होने देंगे. गन्ने का समर्थन मूल्य 325 से बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया गया है. आपको बता दे कि इससे पहले योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले साल 2017-18 में 10 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की थी. इस तरह योगी सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में 35 रुपये क्विंटल की वृद्धि की है.
आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यूपी सरकार ने गन्ने का मूल्य 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की घोषणा कर दी. पहले यहां गन्ने का रेट 325 रुपये प्रति क्विंटल था जो अब बढ़ कर 350 रुपये हो गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद से ठीक एक दिन पहले यह फैसला लिया है. लंबे समय से पश्चिमी यूपी के किसान पड़ोसी हरियाणा की तर्ज पर गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. हरियाणा में 362 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दिया जा रहा है. यूपी सरकार ने अपने फैसले से किसानों की मांगों को काफी हद तक पूरा करने का प्रयास किया है.


