भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी की घटना पर आग बबूला हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि उनको घटना की जानकारी मिल गई है वो वहां के लिए निकल रहे हैं और हर चीज के बारे में अपडेट देते रहेंगे। वीडियो में उन्होंने कहा कि वो मौके पर पहुंचकर और घटना के बारे में चीजों को समझ लेने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। इस वीडियो संदेश के दो घंटे बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने फिर ट्वीट किया कि किसानों से अपील है कि शांति बनाएं रखें, जीत किसानों की ही होगी। सरकार होश में ना आई तो भाजपा के एक भी नेता को घर से नहीं निकलने दिया जाएगा।

लखीमपुर खीरी मे घटित घटना पर अपडेट#FarmersaProtest @ANI @PTI_News @ndtv @news24tvchannel @aajtak @PCITweets @AP @Outlookindia @thetribunechd @AmarUjalaNews @BBCHindi @HindustanTimes @HansrajMeena @thetribunechd @PragyaLive @GaonConnection @pressfreedom @MeetThePress pic.twitter.com/9QGL6rizmQ
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) October 3, 2021
इसके बाद उन्होंने अगला ट्वीट किया कि अपने हक के लिए हम मुगलों और फिरंगियों के आगे भी नहीं झुके। सरकार किसान के र्धर्य की और परीक्षा न ले। किसान मर सकता है पर डरने वाला नहीं है। सरकार होश में आए और किसानों के हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करे।


