posted on : फ़रवरी 18, 2025 5:03 अपराह्न
कोटद्वार । समेकित शिक्षा के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र सुखरौ में विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावकों हेतु वातावरण निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। समग्र शिक्षा के अंतर्गत आयोजित खंड स्तरीय शिविर में दिव्यांग बच्चों हेतु विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
सीनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज सुखरो के आशुतोष ने प्रथम एवं इसी विद्यालय के कृष्णा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज सुखरौ के कृष्णा ने प्रथम एवं आशुतोष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवराजपुर के कपिल रावत ने प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार की छात्रा कुमारी दृष्टि ने द्वितीय तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घमंडपुर के छात्र अतुल बडोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग की कविता पाठ प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार की कुमारी दृष्टि ने प्रथम, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवराजपुर के कपिल रावत ने द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज सुखरौ की छात्रा कुमारी गीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दिव्यांग बच्चों के साथ आए अभिभावकों की संगीत में कुर्सी दौड़ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवपुर के छात्र अंश नेगी के पिता हरि सिंह विजेता रहे । अभिभावकों की नींबू चम्मच दौड़ में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवराजपुर के छात्र कपिल रावत की माता पूनम रावत विजेता रही। खंड परियोजना अधिकारी अमित कुमार चंद एवं राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुखरो देवी की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर डंगवाल ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र कोटद्वार की प्रधानाध्यापिका संगीता तोमर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया उन्होंने अपने जीवन में दिव्यांगता के कारण आई चुनौतियों का सामना करने विषय पर छात्रों को प्रेरणप्रद संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम का संचालन बीआरसी समन्वयक पूनम उमा बुड़ाकोटी एवं सुधीर अग्रवाल ने किया । उमेश कुमार वर्मा एवं गरिमा रावत निर्णायक रहे। इस अवसर पर समेकित शिक्षिका पुष्पा रावत, विकास नेगी, परमवीर आदि उपस्थित रहे।


