posted on : दिसम्बर 26, 2024 3:21 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): गाजणा, न्यूगांव निवासी मुकेश असवाल द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर अपने पिता की गैर इरादतन हत्या के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके छोटे भाई की पत्नी विमला देवी द्वारा कल की सांय को उनके पिता हुकम सिंह असवाल (62 वर्ष) के साथ झगडा किया गया, झगडे के दौरान विमला देवी द्वारा अपने ससुर के सिर पर डण्डा मारा गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मामले में विमला देवी पत्नी तेजपाल ग्राम न्युगांव गाजणा तहसील डुंडा उत्तरकाशी उर्म 32वर्ष के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर बीएनएस की धारा 105 में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधिकारियों को अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु जरुरी निर्देश दिये गये, मामले की विवेचना उपनिरीक्षक दीपक रावत के सुपुर्द की गयी। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये मात्र 4-5 घण्टे के अन्दर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्ता को न्यायालय के सक्षम प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक दीपक रावत
- महिला उपनिरीक्षक दीपशिखा
- म. कानि. सुनीता