कोटद्वार। उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने गढ़वाल हृदय सम्राट लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को पद्म विभूषण राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु नामांकित किए जाने की मांग की है। उत्तराखण्ड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा कि नरेंद्र सिंह नेगी ने गढ़वाल कुमाऊं और जौनसार की संस्कृति और लोक संगीत को अलग पहचान दी है, जिस वजह से ही उत्तराखण्ड की लुप्त होती सांस्कृतिक विरासत आज भी जिंदा है।
उन्होंने कहा कि जीत सिंह नेगी, गोपाल बाबू गोस्वामी, केशव अनुरागी और चंद्र सिंह राही की लोक गीत विरासत को नरेंद्र सिंह नेगी ने एक नई पहचान दी है जिसे लेकर हर उत्तराखण्डी खुद को गौरवान्वित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक पापों को गीत संगीत के माध्यम से नरेंद्र सिंह नेगी ने जनता की अभिव्यक्ति को धार ही दी है। पैल अपणा लगौलु रे, माच्छा पाणी पींदा नि दिखेंदा रे और नौछमी नारायण जैसे गीतों के माध्यम नरेंद्र सिंह नेगी उत्तराखण्ड के राजनैतिक ताने बाने को उकेरा है।