posted on : अक्टूबर 10, 2021 10:30 पूर्वाह्न
देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जन्मेजय खंडूरी ने 10 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं।
देखिए पूरी सूची:
- उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी को कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी कुल्हाल, कोतवाली विकासनगर बनाया गया है।
- विकेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी बिधौली थाना प्रेम नगर से चौकी प्रभारी लालतप्पड, कोतवाली डोईवाला बनाया गया है।
- जगमोहन सिंह को कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी विधौली, थाना प्रेमनगर बनाया गया है।
- प्रवेश रावत को थाना सेलाकुई से चौकी प्रभारी सभावाला, थाना सहसपुर बनाया गया है।
- संजय रावत को चौकी, प्रभारी लाल थप्पड़ कोतवाली डोईवाला से कोतवाली डालनवाला स्थानांतरित किया गया है।
- पंकज कुमार को चौकी प्रभारी कुल्हाल, कोतवाली विकासनगर से कोतवाली डालनवाला स्थानांतरित किया गया है।
- कविंद्र राणा को चौकी प्रभारी सभावाला, थाना सहसपुर से थाना सेलाकुई स्थानांतरित किया गया है।
- मनमोहन नेगी को व.उ.नि. ऋषिकेश से थानाध्यक्ष सेलाकुई बनाया गया है।
- विनोद सिंह राणा को थानाध्यक्ष सेलाकुई से व.उ.निरी. कोतवाली विकासनगर नियुक्त किया गया है।
- दर्शन प्रसाद काला को कोतवाली विकासनगर से व.उ.नि. कोतवाली ऋषिकेश स्थानांतरित किया गया है।